Delhi School Reopen: कोरोना के Omicron वेरिएंट के खतरे के बीच खुले दिल्ली के स्कूल, इन नियमों का हो रहा पालन

पहले कोरोना और बाद में प्रदूषण के कारण बंद हुए दिल्ली के सभी स्कूल आज से फिर खुल गए है। शिक्षक और बच्चों समेत पूरे स्टाफ को कुछ नियमों के पालन करने होंगे पढ़िए पूरी खबर डाइनामइट न्यूज़ पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2021, 12:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लंबे समय से बंद दिल्ली के सभी स्कूल आज फिर से खुल गए है, लेकिन स्कूल आने वाले सभी छात्र और स्टाफ को कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। स्कूल खुलने के बाद छात्रों को उनके बैंच के अनुसार बुलाया जा रहा है।  वहीं स्कूल जा रहे एक छात्र ने बताया, ऑनलाइन क्लास में सभी बच्चे उपस्थित नहीं रह पा रहे थे, नेटवर्क की समस्या रहती थी। स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने कल देर शाम आज से स्कूल खोलने की घोषणा की। पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या में कमी देखी गई है। अभी केवल छठवीं से ऊपर तक के छात्रों के लिये ही स्कूल खोले गये हैं। पांचवी कक्षा तक के स्कूल खोलने पर सरकार द्वारा बाद में फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानि (CQM) ने दिल्ली - NCR के अधिकारयों को शुक्रवार के दिन सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी। आयोग ने कहा कि कक्षा 6  से लेकर उससे ऊपर की सभी कक्षाओं और कॉलेज को तत्काल प्रभाव से खोल सकते है। वहीं कक्षा 5 के छात्रों के लिए आयोग ने कहा कि 'पांचवीं कक्षा तक के छात्र 27 दिसंबर से प्रत्यक्ष रूप से अपनी क्लास शुरू की सकते हैं।'  

आयोग ने बताया कि उन्हें स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए काफी ज्ञापन मिले है। वहीं आयोग की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार यानि आज से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को खोल देने के लिए कह दिया है।