

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सोशल मीडिया पर लोग बारिश के वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं।