Delhi Pradesh Congress Chief ने किसानों, आरडब्ल्यूए, व्यापारियों से मुलाकात की

डीएन ब्यूरो

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने किसानों, ‘आरडब्ल्यूए’ और व्यापारियों के साथ बैठकें कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की तथा आगामी चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र के संबंध में उनसे सुझाव मांगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

व्यापारियों से मुलाकात की
व्यापारियों से मुलाकात की


नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बृहस्पतिवार को किसानों, ‘आरडब्ल्यूए’ और व्यापारियों के साथ बैठकें कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की तथा आगामी चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र के संबंध में उनसे सुझाव मांगे।

लवली ने दिल्ली के किसानों, ‘आरडब्ल्यूए’ और व्यापारियों की बैठकें आयोजित कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र के संबंध में उनके सुझाव/शिकायत मांगे।

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें: पार्टी छोड़ने के बाद मिलिंद देवरा का कांग्रेस पर बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियां चार दशक से अधिक समय से अस्तित्व में हैं, लेकिन इन कॉलोनियों में अब भी स्कूल, पानी, पक्की सड़कें जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लवली ने दावा किया कि इन कॉलोनियों के लोग अब भी टैंकर माफिया पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों की इन चिंताओं को कांग्रेस के घोषणापत्र में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।










संबंधित समाचार