Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पूर्वोत्तर दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा बृहस्पतिवार को ढह गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 1:17 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा बृहस्पतिवार को ढह गया।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि स्टेशन के ढह गए हिस्से की चपेट में तीन से चार वाहन आ गए।

यह भी पढ़ें: एलजी ने एंटी करप्शन ब्रांच को दिया आदेश, PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ दर्ज होगा केस

अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बचाव अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगी पाबंदियों से परेशान हुए लोग, मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी लाइन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना अपराह्न 11 बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद विभाग के चार वाहनों को तुरंत तैनात किया गया।