दिल्ली में लगी पाबंदियों से परेशान हुए लोग, मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी लाइन, बस स्टॉप पर इकट्ठा हुए लोग

डीएन ब्यूरो

कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों की आज से शुरूआत हो गई है। जिसका असर अब राजधानी के नागरिकों पर पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

मेंट्रो स्टेशन पर लगी लंबी लाइन
मेंट्रो स्टेशन पर लगी लंबी लाइन


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे Omicron के मामलों पर रोकथाम लगाते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार से राज्य में GARP लागू कर दिया है। जिसके बाद से दिल्ली मेट्रो में सिटिंग कैपिसिटी 50 परसेंट कर दी गई है। जिससे यात्रियों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों के बाहर लोगों की लंबी- लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं बस स्टाप पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है।

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी होने के बाद से नई गाइडलाइन के अनुसार, दिल्ली मेट्रो और DTC बस अब 50 परसेंट की सिटिंग कैपिसिटी के साथ चल रही है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले ज्यादातर लोग मेट्रो से ही यात्रा करते हैं। वहीं दिल्ली से नोएडा, गुरुग्राम और फरिदाबाद में काम करने वाले लोग DTC बसों का इस्तेमाल करते है।

 

मेट्रो और DTC बसों पर लगाई गई पांबदियों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह जब लोग ऑफिस जाने के लिए निकले तो उन्हें मेट्रों स्टेशन के बाहर ही लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा और घटों इंतजार करना पड़ा। वहीं बस स्टाप पर भी लोगों के लिए बस नहीं रूक रही है। जिसकी वजह से बस स्टाप पर लोगों की भारी इकट्ठा हो गई। बता दें कि दिल्ली में Omicron से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की ये शुरूआत है।      










संबंधित समाचार