Delhi Polls: दिल्ली में AAP के 2100 का जवाब Congress ने दिया 2500 से, जानिये कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक दलों द्वारा लोक लुभावन घोषणाओं का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस ने भी दिल्ली की महिलाओं के लिये बड़ी घोषणा कर डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये बढ़ती सियासी सरगर्मियों के साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा लोक लुभावन घोषणाओं का सिलसिला जारी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिये महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके जवाब में कांग्रेस ने सोमवार को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस ने भी दिल्ली की महिलाओं के लिये बड़ी घोषणा कर डाली। आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को चुनाव बाद 2100 रूपये देने के जवाब कांग्रेस ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है। इसके तहत कांग्रेस ने दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
बता दें कि AAP ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने की घोषणा की जा चुकी है। इसी तर्ज पर दिल्ली में कांग्रेस महिलाओं को प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये की राशि देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें |
Naresh Balyan: विधान सभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं घर की जरूरतों को पूरा करने में सहायता प्राप्त करेंगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।
वहीं कांग्रेस ने इस योजना को लागू करने का वादा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया था और अब इस योजना का ऐलान किया गया है।
पार्टी का कहना है कि महिलाएं समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके लिए यह कदम उठाया गया है ताकि उन्हें हर क्षेत्र में समान अधिकार और सम्मान मिल सके।
वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इस योजना को दिल्ली की महिलाओं के लिए एक अहम कदम बताया है और कहा कि इसके जरिए महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। अब यह देखना होगा कि इस योजना को कैसे लागू किया जाता है और कितनी महिलाएं इसका लाभ उठा पाती हैं।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में राहुल-प्रियंका ने SC से की हस्तक्षेप की मांग
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने के बाद महिलाओं को यह राशि दी जाएगी
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: