Google HR Executive Swati Sharma: स्वाति शर्मा की मौत बनी पहेली, हत्या-आत्महत्या में उलझी कहानी, क्या दिल्ली पुलिस दिला पायेगी इंसाफ?
गूगल (Google) में काम करने वाली स्वाति शर्मा की मौत का रहस्य उलझता जा रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जहां इस मामले को आत्महत्या मान रही है वहीं स्वाति के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इंसाफ दिलाने के लिये कैंपेन चल रहा है। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव:
नई दिल्ली: गूगल (Google) में एचआर एग्जीक्यूटिव (HR Executive) के पद पर काम करने वाली स्वाति शर्मा की मौत का रहस्य उलझता जा रहा है। दिल्ली पुलिस स्वाति की मौत को जहां आत्महत्या का मामला बता रही हैं, वहीं स्वाति के परिजन इसे हत्या केस बता रहे हैं। स्वाति के भाई अनिरुद्ध शर्मा का आरोप है कि दहेज के लालच में सुसरालियों द्वारा स्वाति की हत्या की गयी। अनिरुद्ध इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर स्वाति को इंसाफ दिलाने के लिये कैंपेन चलाया जा रहा है।
पड़ोसियों ने दी स्वाति की खुदकुशी की खबर
मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली और दो साल पहले 2019 में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के निवासी हर्षवर्धन त्रिपाठी से लव मैरिज करने वाली स्वाति की 19 जनवरी को रहस्यमयी तरीके से मौत की खबर सामने आयी। स्वाति पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में रहती थी। मयूर विहार में रहने वाले कुछ पड़ोसियों ने उसके भाई अनिरुद्ध को स्वाति द्वारा खुदकुशी करने की खबर दी गयी।
स्वाति का भाई बोला- सुसाइड नहीं, की गयी हत्या
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पत्नी, बच्चों को मार कर आत्महत्या की
पड़ोसियों की सूचना के बाद आनन-फानन में कोलकता से दिल्ली पहुंचे अनिरुद्ध का आरोप है कि स्वाति का कत्ल किया गया है। अनिरुद्ध का यह भी आरोप है कि दहेज के लालच में ससुरालियों द्वारा स्वाति की हत्या की गयी। अनिरुद्ध अपनी बहन की मौत की जांच करवाना चाहता है और उसे हर हाल में इंसाफ दिलाना चाहता है।
सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस की भूमिका, नहीं किया केस दर्ज
बताया जाता है कि स्वाति की रहस्यमयी मौत और कथित तौर पर हत्या को लेकर अनिरुद्ध ने दिल्ली के स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी गयी लेकिन आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पुलिस का कहना है कि स्वाति ने अपने ससुराल में खुदकुशी की है। अब पूर्वी दिल्ली के एसडीएम ने अनिरुद्ध का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वाति के भाई ने एसडीएम को दी अपनी शिकायत में कहा कि स्वाति के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते थे, उसे यातनाएं देते थे और दहेज की मांग करते थे।
लव मैरिज और सिंगापुर रवानगी!
स्वाति शर्मा ने 2019 में मऊ जिले के रहने वाले हर्षवर्धन त्रिपाठी से प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि हर्षवर्धन के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसके बावजूद भी दोनों ने शादी कर ली और शादी के बाद स्वाति अपने पति के साथ सिंगापुर चली गयी। सिंगापुर में दोनों के बीच झगड़े शुरू होने लगे। पति-पत्नी के झगड़े के बीच कोरोना महामारी के साथ लॉकडाउन शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें |
Crime: पेड़ से लटकती मिली अधेड़ की लाश, हत्या आत्महत्या के बीच उलझा मामला
लॉकडाउन में दिल्ली वापसी
आरोप है कि लॉकडाउन के बीच हर्षवर्धन यूपीएससी की परीक्षा देने का बहाना बनाकर सिंगापुर से अकेले दिल्ली आ गया और दिल्ली के मयूर विहार में रहने लगा। दीपावली पर स्वाति भी सिंगापुर से दिल्ली आ गयी और पति के साथ मयूर विहार में रहने लगी। इस दौरान स्वाति Work From Home कर रही थी।
ससुरालियों पर दहेज के लिये हत्या का आरोप
मयूर बिहार में रहने वाले स्वाति के पड़ोसियों ने 19 जनवरी को स्वाति के भाई को उसकी खुदकुशी की खबर दी। स्वाति के भाई अनिरुद्ध का कहना है कि स्वाति खुदकुशी नहीं कर सकती क्योंकि गूगल से मिली जानकारी के मुताबिक उसने दोपहर तक ऑफिस का काम किया है। स्वाति के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले स्वाति पर दबाव बनाने लगे थे कि उन्हें दिल्ली में एक फ्लैट खरीदकर दे। अनिरुद्ध का कहना है कि स्वाति के ससुराल वाले दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करते रहते थे और अब आखिरकार दहेज के लिये उसकी हत्या कर दी गयी।