Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

एमसीडी की दो बार बैठक होने के बावजूद भी हंगामे के चलते दिल्ली मेयर का चुनाव दोनों बार टल गये। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका (फाइल फोटो)
दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव संपन्न हुए एक माह से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन दिल्ली को अभी तक नया मेयर नहीं मिल सका। मेयर चुनाव के लिये दिल्ली नगर निगम की दो बार की बैठक भी हो चुकी है लेकिन दोनों ही बार भारी हंगामे के कारण मेयर का चुनाव न हो सका। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

दिल्ली नगर निगम में पूर्ण बहुमत के साथ चुनी गई आम आदमी पार्टी (आप) ने शैली ओबेरॉय को अपना मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मेयर चुनाव को लेकर आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने समयबद्ध और उचित तरीके से मेयर चुनाव कराने का आदेश जारी करने मांग की है।

यह भी पढ़ें | Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर दर्ज याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई

दिल्ली नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को संपन्न हुआ था, जिसका परिणाम 7 दिसंबर को आया था। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की और भाजपा को हराकर नगर निगम की सत्ता में आई। भाजपा को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई।

आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को। दो बार मेयर चुनाव के लिये बैठक हुई लेकिन भारी हंगामे के कारण मेयर चुनाव न हो सका।

यह भी पढ़ें | Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव की नई तिथि आई सामने, जानिये कब होगी MCD की बैठक










संबंधित समाचार