Petrol-Diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी, इन शहरों में ईंधन के दाम में आया उछाल
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिस कारण ईंधन के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कुछ बड़े शहरों में तेल की कीमतें
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिस कारण ईंधन के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। देश में बढ़ते तेल की कीमतों के कारण जहां आम आदमी का बजट अब गड़बड़ाने लगा है वहीं विपक्षी दलों में तेल कीमतों को केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र विरोध के सुर उठने लगे है। देश के प्रमुख महानगरों में तेल कीमतों में उछाल आ गया है।
रविवार को तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार लगातार पांचवे दिन भी बढोत्तरी की घोषणा के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 14 से 29 नवंबर तक आंदोलन करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: देश भर में बढ़ा कोरोना का कहर, अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड्स की फिर शॉर्टेज
तेल कीमतों में उछाल के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.32 रुपए प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 104.38 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
दिल्ली और मुंबई के अलावा कोलकाता में भी तेल कीमतें बढ़ गई है। कोलकाता एक लीटर पेट्रोल 108.11 रुपए और डीजल 99.43 रुपए पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.59 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश के चार महानगरों के अलावा देश के अन्य शहरों में भी तेल कीमतें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें |
Flight Service: गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी