COVID-19: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी
चीन, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान के साथ हाल के दिनों में उपजे तनाव ने भारत की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया है। इससे पहले कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी मोदी सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो चुकी है। इन दो बड़े मोर्चों से केन्द्र सरकार किसी तरह निपट ही रही थी कि बीते 15 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा कीमतों ने सरकार को सीधे-सीधे विपक्षी दलों और आम जनता के निशाने पर ला दिया है।