Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी, जानिये कहां कितनी पहुंची कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढोत्तरी का सिलसिला जारी है। रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया। इसी के साथ रविवार लगातार ऐसा पांचवां दिन रहा है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: तेल के बढ़े दामों को लेकर सपा महिला मोर्चा का कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन
तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है। कीमतों में इजाफे के बाद मुंबई में तो पेट्रोल के दाम बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
यह भी पढ़ें |
Petrol-Diesel Price: जारी हुए आज के पेट्रोल-डीजल के नये दाम, जानिये किस शहर में क्या है कीमत
दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक पेट्रोल 2.35 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बीच 14 बार तेल की कीमतें बढ़ाई गयी है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 83.41 रुपये और 29 पैसे बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।