Delhi Ghazipur: गाजीपुर से दिल्ली आने वाले रोड पर क्यों लगा लंबा जाम? हत्या बनी वजह या कोई और साज़िश
गाजियाबाद से गाजीपुर होते हुए दिल्ली जा रहे लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा और वजह बनी एक हत्या। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: अगर आप NH-9, आनंद विहार रोड, स्वामी दयानंद मार्ग और कोंडली, विकास मार्ग और आईपी एक्सटेंशन मंडावली से होते आते जाते हैं या फिर इन जगहों पर रहते हैं तो आपने सड़कों पर आज लंबा जाम देखा होगा। आपने भी सोचा होगा कि क्यों आज सड़कों पर इतना लंबा जाम लगा हुआ है।
आज गाजियाबाद से गाजीपुर होते हुए दिल्ली जा रहे लोगों को 1-1 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। घंटों तक लोग जाम में फंसे दिखाई दिए। पुलिस अपनी तरफ से जाम हटवाने की कोशिश करती दिखाई दी लेकिन कई किलोमीटर लंबा जाम लगने की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए।
इस जाम की वजह बनी एक युवक की हत्या... दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार रात 32 वर्षीय रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद से गुस्साए लोगों राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर जमा हो गए। इस दौरान गाजीपुर और आसपास के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते पूरा रोड ब्लॉक हो गया और काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। दिल्ली पुलिस के जवान एनएच 24 पर नाराज लोगों को मनाने के लिए भी जुटे, लेकिन गुस्साए परिजन मानने को तैयार नहीं है। वे इंसाफ की मांग करते हुए अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
कौन है रोहित जिसकी हत्या पर मचा बवाल?
यह भी पढ़ें |
Delhi Murder: रोटी देने से किया मना, चौथी मंजिल से धक्का देकर की हत्या, जानें पूरा मामला
मृतक के बारे में बात करें तो मृतक की पहचान गाजीपुर गांव निवासी रोहित चावड़ा के रूप में हुई है। 32 साल के रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई, ये घटना 9 मार्च की है। रोहित गाजीपुर कूड़े घर में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। वहा अपनी नाइट ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। उसी समय फूल मंडी के पास उसे गोली मारी गई। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचकर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि मृतक रोहित इलाके में नशे के धंधों का विरोध करता था।
इस घटना के बाद अब दिल्ली में राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के MLA ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में अगर दिन दहाड़े हत्या होगी तो लोगों में डर का माहौल होगा।
डीसीपी विनीत कुमार ने दी जानकारी
पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने इस बारे में बताया है कि हमे जानकारी मिली थी कि एक शख्स घायल हुआ है। हम अस्पताल गए थे तो पता चला कि गोली लगी। शुरुआती जांच के बाद दो लोगों को डिटेन किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप के लांचिंग समारोह में दिग्गज़ हस्तियों का हुआ जमावड़ा
पुलिस की शुरुआती जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों नसीम और तारिक को हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
वारदात के विरोध में सुबह से दिल्ली–UP के गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा कर रहे हैं और हत्यारोपियों के एनकाउंटर की मांग की जा रही है। अभी के लिए पुलिस जांच के लिए इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, आखिर किस रूट से हमलावर आए, वो फिर कहां भाग गए, सबकुछ जानने की कोशिश की जा रही है।