

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वोटिंग पर्ची पर मंत्र फूंकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं।
ल्लिकार्जुन खड़गे (Img: screengrab from posted video)
New Delhi: देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद परिसर में वोटिंग चल रही है। NDA समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी के बीच यह मुकाबला है। इस बीच वोटिंग करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सामने आया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो काफी दिलचस्प है। साथ ही इस बात की तस्दीक भी कर रहा है कि लोग आज के आधुनिक दौर में भी तंत्र मंत्र और टोटके में विश्वास रखते हैं। क्योंकि वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष वोटिंग से पहले बैलट पेपर को हाथ में लेकर कोई मंत्र पढ़कर उस पर फूंक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं!
#VicePresidentElection: संसद में वोट डालने से पहले पर्ची पर कुछ मंत्र फूंकते नजर आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोगों ने कमेंट कर लिखा- अब विपक्ष को अपनी रणनीति पर नहीं, मंत्रों पर भरोसा रह गया है।#VicePresidentialElection #Delhi #Parliament #CPRadhakrishnan… pic.twitter.com/FaUrBD0PFH
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वोट की पर्जी पर मंत्र फूंकते नजर आए हैं। जिसके बाद से ही लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है कि अब विपक्ष को अपनी रणनीति पर नहीं मंत्रों पर भरोसा रह गया है।
इस चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। दोनों उम्मीदवार पिछले कई दिनों से सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं और संसद सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं। अंतिम निर्णय का समय आ गया है और शाम तक यह साफ हो जाएगा कि संसद में दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर कौन बैठेगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। NDA और विपक्ष दोनों ही इस प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। आज शाम को आने वाले नतीजों से पता चलेगा कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा और इससे देश की राजनीतिक स्थिति का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा।
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने महाराष्ट्र के गवर्नर सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुंदरेशन रेड्डी विपक्षी पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विपक्षी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं। हालांकि, क्रॉस वोटिंग की आशंका बनी हुई है। दोनों पार्टियों ने अपने सांसदों को असली वोटिंग से पहले मॉक पोल में हिस्सा लेने और जिम्मेदारी से वोट डालने की सलाह दी है।
नोट- यह वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के टोटके के दावे के साथ वायरल हो रहा है। डायनामाइटन्यूज इस वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है।