आखिर क्यों ऐश्वर्या राय बच्चन को जाना पड़ा दिल्ली हाईकोर्ट, बॉलीवुड में मचा हड़कंप

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में बिना अनुमति उनकी तस्वीरों और नाम के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक की मांग की गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 September 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को दाखिल की गई याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि विभिन्न वेबसाइट्स और कंपनियां बिना अनुमति के उनके नाम, तस्वीरों और पहचान का व्यावसायिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कोर्ट से इन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट में पेश होकर ऐश्वर्या राय के वकील ने बताया कि कई वेबसाइट्स पर एक्ट्रेस के फोटोज़, वॉलपेपर और वीडियो कंटेंट उनकी अनुमति के बिना डाले गए हैं।

क्या हैं पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स?

पर्सनैलिटी राइट्स का मतलब होता है कि कोई भी व्यक्ति अपने नाम, चेहरे, आवाज़ या किसी भी पहचान योग्य विशेषता का नियंत्रण खुद रखे। इन अधिकारों के तहत कोई तीसरा पक्ष व्यावसायिक या प्रचार उद्देश्यों के लिए किसी मशहूर हस्ती की पहचान का इस्तेमाल बिना इजाज़त नहीं कर सकता। ऐश्वर्या राय की याचिका इसी आधार पर है। उनका कहना है कि उनके पर्सनल और प्रोफेशनल व्यक्तित्व को उनके नियंत्रण से बाहर अनैतिक रूप से प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि, प्रतिष्ठा और आर्थिक हितों को नुकसान पहुंच रहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट

कोर्ट में पेश की गईं 3 प्रमुख शिकायतें

1. वेबसाइट्स पर अनधिकृत कंटेंट
वकील ने एक ऐसी वेबसाइट का हवाला दिया, जिसने ऐश्वर्या की कई तस्वीरें और वीडियो बिना अनुमति अपलोड किए हैं।

2. वॉलपेपर और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन
दूसरी वेबसाइट पर ऐश्वर्या के नाम और फोटो वाले वॉलपेपर और डिजिटल फाइल्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे गैरकानूनी रूप से लाभ कमा रहे हैं।

Ashish Warang Death: बॉलीवुड एक्टर आशीष वारंग का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

3. मर्चेंडाइज़ बिक्री

तीसरी कंपनी ऐश्वर्या की तस्वीर वाले टी-शर्ट्स और प्रिंटेड उत्पाद ऑनलाइन बेच रही है, जबकि ऐश्वर्या ने किसी भी ऐसे उत्पाद को अधिकृत नहीं किया है।

कानूनी लड़ाई का बड़ा संदेश

ऐश्वर्या की इस कानूनी पहल को फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में एक अहम कदम माना जा रहा है। भारत में पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन पहले भी कई बार देखने को मिला है, लेकिन बहुत कम सेलेब्रिटीज इस पर खुलकर कानूनी कार्रवाई करती हैं। इस केस का फैसला आने वाले समय में कंटेंट क्रिएटर्स, ब्रांड्स और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के लिए गाइडलाइन का काम कर सकता है। इससे यह स्पष्ट होगा कि किसी भी पब्लिक फिगर की छवि का इस्तेमाल करने से पहले लाइसेंस और अनुमति लेना अनिवार्य है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

वर्क फ्रंट और पर्सनल लाइफ

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्म "पोन्नियन सेल्वन" में देखा गया था। फिल्म के दोनों भागों (2022 और 2023) में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली। इससे पहले उन्होंने फन्ने खान, ए दिल है मुश्किल, सरबजीत और जज्बा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या ने 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। उनका एक बेटी है आराध्या, जो अक्सर मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों में माता-पिता के साथ देखी जाती हैं।

सेलिब्रिटी पर्सनैलिटी राइट्स क्यों हैं जरूरी?

डिजिटल युग में, किसी भी सेलिब्रिटी की तस्वीर, आवाज़ या नाम का इस्तेमाल मिनटों में वैश्विक स्तर पर किया जा सकता है। ऐसे में अनधिकृत ब्रांड प्रमोशन, डीपफेक वीडियो, फेक न्यूज़ और विज्ञापन में उनके चेहरों का प्रयोग आम हो गया है।ऐश्वर्या राय बच्चन का यह कदम अन्य सेलेब्रिटीज को भी प्रेरित कर सकता है कि वे अपने अधिकारों के लिए कानूनी संरक्षण की मांग करें। साथ ही यह मामला देश में इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनल डेटा और छवि की सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा का कारण भी बन सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 September 2025, 12:51 PM IST