सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: MP हाईकोर्ट में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर निकली वैकेंसी

मध्यप्रदेश High Court में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के दो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 22 सितंबर है। चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। योग्यता, आयु सीमा और सैलरी की जानकारी यहां देखें।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 September 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

Bhopal: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है, जहां असिस्टेंट लाइब्रेरियन के दो रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर 2025 तक एमपी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट [www.mphc.gov.in](http://www.mphc.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए आयु सीमा- शैक्षिक योग्यता ?

बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस या इनफॉर्मेशन साइंस में डिग्री होनी चाहिए, साथ ही PGDCA या समकक्ष कंप्यूटर डिप्लोमा और कंप्यूटर एप्लीकेशन में अनुभव आवश्यक है। कानून (लॉ) की पढ़ाई को अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा।

सरकारी नौकरी का शानदार मौका; MPPSC ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें जरूरी जानकारी

कैसे होगी चयन प्रक्रिया ?

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा और दूसरे में इंटरव्यू। ऑनलाइन परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

Img- Internet

परीक्षा में लाइब्रेरी एवं इनफॉर्मेशन साइंस से 100 अंक, सामान्य अंग्रेजी और कंप्यूटर ज्ञान से 25-25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों में से एक-तिहाई को 20 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के कुल 170 अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

उम्मीदवार को मिलेगी इतनी सैलरी

सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट लाइब्रेरियन को 7वें वेतनमान मैट्रिक्स के अनुसार ₹28,700 से ₹91,300 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पुराने वेतनमान के अनुसार बेसिक पे ₹5200 – ₹20,200 (ग्रेड पे ₹2800) तय है। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल वर्ग के लिए ₹943 और OBC, दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए ₹743 शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

SBI क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख घोषित, शेड्यूल और एडमिट कार्ड जानकारी यहां देखें

भर्ती के लिए युवाओं में दिखा उत्साह

अगर आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो अभ्यर्थी हेल्पडेस्क नंबर 9986640811 पर संपर्क कर सकते हैं। इस भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि हाई कोर्ट जैसी प्रतिष्ठित संस्था में नौकरी पाने का अवसर बार-बार नहीं मिलता। अगर आप आवश्यक योग्यताओं को पूरा करते हैं तो देर न करें और समय रहते आवेदन करें।

Location :