Delhi Election 2025: 5 फरवरी को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी 700 बाजार, बिना डरे करें वोट

दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर मतदान होना है। इसको लेकर व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और सभी बाजार संगठनों से आह्वान किया है कि पांच फरवरी को दुकानें बंद रखें। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर मतदान होना है। इसको लेकर व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और सभी बाजार संगठनों से आह्वान किया है कि पांच फरवरी को दुकानें बंद रखें।

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रहेंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी छुट्टी होगी।

इमरजेंसी सर्विस से जुड़े कर्मचारियों से की गई खास अपील

चुनाव आयोग और श्रम विभाग ने भी चुनाव में वोट डालने के लिए कर्मचारियों और स्टाफ को सवेफिर भी खुदरा में कोई अपनी दुकान खोलता है तो वोट डालकर आएं। इमरजेंसी सर्विस से जुड़े कर्मचारियों से अपील है कि वो भी मतदान करके ही काम पर पहुंचे।

 

राज्य सरकार के श्रम विभाग ने आदेश भी जारी किया है, जिसमें जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी प्रावधान के अनुसार किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव में वोटिंग का हक है। उसे मतदान के दिन छुट्टी दी जाएगी।

इस संदर्भ में दिल्ली के बाजार संगठनों के पदाधिकारियों से भी चर्चा हुई है। ऐसे में पांच फरवरी को थोक बाजारों समेत सभी 700 बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।