Delhi: फैक्ट्री में छत गिरने से बुजुर्ग कामगार की मौत, एक व्यक्ति घायल

मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल की छत गिरने से 55 साल के एक बुजुर्ग कामगार की मौत हो गई, जबकि उसका एक सहकर्मी घायल हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 June 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल की छत गिरने से 55 साल के एक बुजुर्ग कामगार की मौत हो गई, जबकि उसका एक सहकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना बुधवार की है, जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना में दो लोग घायल हुए थे, जबकि अन्य मजदूर सकुशल बाहर निकलने में सफल रहा।

अधिकारी ने कहा कि दोनों घायलों को पास के ही ईएसआईसी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां उत्तम नगर के निवासी शत्रुघ्न चंद को मृत घोषित कर दिया गया तथा उसके साथी शेष नारायण तिवारी (30) का फिलहाल उपचार चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल ने बुधवार शाम करीब सात बजे घटना की सूचना दी थी।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304ए (लापरवाही से मृत्यु) और धारा 34 (सामान्य इरादा) के अतंर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इमारत के मालिक सरबजीत सिंह को घटना के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 
  • 30 June 2023, 6:11 PM IST