Toolkit Case: टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को दिल्ली कोर्ट से मिली इन चीजों की इजाजत, कर सकेंगी ये काम
टूलकिट मामले को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई दिशा रवि को दिल्ली की अदालत ने कुछ कार्यों की इजाजत दे दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी 'टूलकिट' को सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोपों में गिरफ्तार पर्यावरण एक्टिवस्ट दिशा रवि को आज दिल्ली की एक अदालत ने कुछ चीजों की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने मंगलवार को पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को गर्म कपड़े, मास्क, किताबें और एफआई की कॉपी आदि प्राप्त करने की इजाजत दे दी है। दिशा रवि ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें इन चीजों की इजाजत दी।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इसके साथ ही दिशा रवि को उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करने और 'टूलकिट' मामले में एफआईआर की कॉपी और उसकी गिरफ्तारी से जुड़े अन्य दस्तावेजों को भी हासिल करने की भी इजाजत दे दी है। दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण एक्टिवस्ट दिशा रवि (22) को रविवार को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें |
Toolkit Case: टूलकिट मामले में दिशा रवि की जमानत अर्जी पर फैसला लटका, मंगलवार को फिर होगी सुनवाई
A Delhi court allows climate activist Disha Ravi to get warm clothes, masks, books etc. Court also allows her to speak to her mother and other family members. Court allows her to access the copy of the FIR and other documents related to her arrest in the Toolkit matter
— ANI (@ANI) February 16, 2021
कोर्ट की इजाजत पर दिशा रवि अपने वकील से भी बात कर सकेगी। उसे अपने परिवार के साथ प्रतिदिन 15 मिनट तक बात करने की भी इजाजत दी गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दिशा की मांग का विरोध किया।
यह भी पढ़ें |
Toolkit Case: टूलकिट मामले में दिशा रवि की करीबी निकिता जैकब फरार, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से जारी कराया वारंट
इससे पहले 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर दिल्ली महिला आयोग ने सवाल उठाए हैं और इस संबंध में आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस भी भेजा। नोटिस में आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि दिशा को अदालत में प्रस्तुत करने से पहले उसकी पसंद का वकील नहीं दिया गया, साथ ही कुछ रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान कानूनी प्रक्रियाओं का भी सही तरीके से पालन नहीं किया गया है।