Delhi Politics: भाजपा सरकार गिराने के लिए कर रही CBI-ED का इस्तेमाल: केजरीवाल

दिल्ली के राजघाट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी की मदद से सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2022, 1:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। गुरुवार को दिल्ली स्थित दिल्ली के राजघाट पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी की मदद से सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सीएम आवास में होने वाली बैठक में हमारे सभी विधायक उपस्थित रहे। हमें खुशी है कि हमारे सभी विधायक हमारे साथ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, महंगाई-बेरोजगारी पर उठाए सवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार को बैठक हुई। सीएम आवास पर होने वाली बैठक में लगभग सभी विधायक पहुंचे। इससे यह साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को तोड़ने का आरोप गलत साबित हुआ।

आप सरकार ने भारतीय जनता पार्टी पर आप सरकार को गिराने का आरोप लगाया है। आप सरकार का कहना है कि बीजेपी आप विधायकों को पार्टी तोड़ने के लिए धमका रही है और रुपयों का लालच दे रही है। इस संदर्भ ने आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर कथित रूप से 20 करोड़ रुपये का लालच देने का आरोप लगाया था।