दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, महंगाई-बेरोजगारी पर उठाए सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि देश इस तरह कैसे तरक़्की करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 August 2022, 5:35 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि देश इस तरह कैसे तरक़्की करेगा।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI कार्रवाई को लेकर आप ने PM मोदी पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा

केजरीवाल ने कहा कि लोग अपने मुद्दे लेकर कहां जाएं, जब ये लोग सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो)- ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) खेल रहे हैं और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM केजरीवाल बोले- मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी अच्छे कार्यों का ‘इनाम’

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ रुपया गिर रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोज़गारी आसमान छू रही है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं, देशभर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली-गलौज करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लोग अपनी तकलीफें किसको बतायें, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक़्की करेगा?’’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला होगा।

सिसोदिया ने कहा था कि लोग केजरीवाल को मोदी के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर बात की है।(भाषा)

Published : 
  • 22 August 2022, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.