दिल्ली: ईदगाह पार्क में लक्ष्मीबाई मूर्ति को लेकर बवाल, भारी सुरक्षा के बीच नमाज

दिल्ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति विवाद को लेकर इलाके में पुलिस एक्टिव मूड पर है। पूरे इलाके में जुमे की नावाज को लेकर पैरामिलिट्री तैनात किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 1:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: (Delhi) ईदगाह पार्क (Idgah Park) में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति (Laxmibai statue) लगाने को लेकर अभी भी विवाद (Dispute) थमा नहीं है। कुछ दिनों पहले एक भड़काऊ मैसेज शेयर किया गया था जिसको लेकर ये विवाद बढ़ा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अफवाह के जरिए बुधवार को काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई और खूब हंगामा हुआ। अब शुक्रवार जुमे की नमाज (Namaz) को लेकर किसी भी तरह का हंगामा न हो इसको लेकर इलाके में अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) तैनात किया गया है। 

भारी सुरक्षा के बीच नमाज 

दिल्ली पुलिस की ओर से ईदगाह रोड पर दोनों तरफ से बैरिकेड लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों को ईदगाह पार्क में जाने की इजाजत हैं, लेकिन किसी भी बाहरी लोगों पार्क में घुसने की इजाजत नहीं हैं। बता दें कि शुक्रवार जुमे की नवाज के लिए दोपहर फिर से लोग इकठ्ठा होंगे ऐसे में किसी भी तरह की हरकत न हो इसको लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। 

कैंमरो से निगरानी 

दिल्ली पुलिस द्वारा इलाके में 32 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए पुलिस भीड़ में शामिल शरारती तत्वों पर नजर बनाएं रखेगी। इतना ही नहीं जुमे की नावाज के दौरान ड्रोन कैमरे के जरिए भी इलाके की निगरानी की जाएगी। फिलहाल पार्क में स्तिथि कंट्रोल में है और पुलिस के जवान तैनात हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/