DN Exclusive Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट स्पॉट का एक्सक्लूसिव वीडियो, चश्मदीद महिला से सुनिये आंखों देखा हाल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ जिसने पूरी राजधानी में दहशत फैला दी। डाइनामाइट न्यूज़ ने ग्राउंड जारी पर जाकर ब्लास्ट के उन चश्मदीदो से बात की जिनके अपने इस ब्लास्ट में घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये ब्लास्ट का आंखों देखे हाल पर ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ जिसने पूरी राजधानी में दहशत फैला दी। डाइनामाइट न्यूज़ ने ग्राउंड जारी पर जाकर ब्लास्ट के उन चश्मदीदो से बात की जिनके अपने इस ब्लास्ट में घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर ब्लास्ट के चश्मदीदो ने बताया किस तरह से अचानक हुए जोरदार धमाके ने सबको सन्न कर दिया, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता धुंऐ के गुबार ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया। चश्मदीद ने बताया उसका ड्राइवर बाहर गाड़ी में बैठा था और धमाके में बुरी तरह घायल हो गया। 

हालांकि, अभी साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे और किसकी वजह से हुआ है। बता दें कि प्रशांत विहार में इससे पहले 22 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था।

दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज

यह भी पढ़ें | Yashoda Medicity ने किया 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह का आयोजन, कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

प्रशांत विहार में जिस जगह धमाका हुआ, वहां से कुछ दूर तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। जिस जगह पर धमाका हुआ है वो काफी रिहायशी इलाका है। इस इलाके को प्रशांत विहार पीवीआर के नाम से जानते हैं।

धमाके की चपेट में आया एक युवक

जब धमाका हुआ तो वहां पास में बैठा एक युवक उसकी चपेट में आ गया और उसकी आंख में चोट लग गई है। उस घायल शख्स को तुरंत आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धमाका ज्यादा तेज नहीं था। पुलिस और बम स्क्वाड की टीम घटना की जांच कर रही है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में शामिल

मौके पर मिला सफेद पाउडर

शुरुआती जांच में धमाके वाली जगह पर सफेद पाउडर मिला है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास सुबह जोरदार धमाका हुआ था। उसमें भी इसी तरह का सफेद पाउडर मिला था। बता दें कि मामले की जांच के लिए FSL टीम पहुंच गई है।










संबंधित समाचार