भारतीय विद्या भवन के मीडिया सेमिनार में अरुण कुमार ने छात्रों को बताये आरएसएस के उद्देश्य

दिल्ली में स्थित भारतीय विद्या भवन के डिपार्टमेंट ऑफ फ़िल्म, टीवी एंड एनिमेशन स्टडीज के मीडिया सेमिनार में आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए जहां कई सवालों के जवाब दिये वहीं स्टूडेंट्स को संघ के उद्देश्यों से भी अवगत कराया।

Updated : 17 October 2018, 1:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय विद्या भवन के डिपार्टमेंट ऑफ फ़िल्म, टीवी एंड एनिमेशन स्टडीज के मीडिया सेमिनार में आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने ‘नेशन बिल्डिंग एंड आरएसएस’ विषय पर छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने संघ के मूल उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आरएसएस का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जिसके लिए राष्ट्र ही सर्वोपरी हो। 

यह भी पढ़ें: भारतीय विद्या भवन में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह 

संघ के उद्देश्यों से छात्रों को कराया गया अवगत

 

शनिवार को आयोजित इस मीडिया सेमिनार में अरुण कुमार ने कहा कि समाज को जो भी ऐसे लोगों की जरूरत है उसके लिए खुद को आगे करना ही संघ का ध्येय है। उन्होंने कहा कि समाज के हित में ही मेरा हित है.. ऐसी सोच रखने वाला व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण का स्वप्न पूरा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय विद्या भवन के दिल्ली केन्द्र ने मीडिया से जुड़े कई कोर्स किये शुरू 

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने मीडिया सेमिनार में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का उत्थान और पतन इस देश के लोगों के साथ जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ महान लोग ही देश को बड़ा नहीं बनाते बल्कि देश के सामान्य लोग ही देश का भविष्य बदल सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिये।

अरुण कुमार ने दिये छात्रों के सवालों के जबाव 

 

भारतीय विद्या भवन से गेस्ट फैकल्टी के तौर पर जुड़े पत्रकार आलोक कुमार ने भी मीडिया से संबंधित विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया और सवालों के जवाब दिये। इनके साथ राजीव तुली, सुमित, डॉ. देवेंद्र भारद्वाज, डॉ.परवीन गौतम, तथा पत्रकार डॉ. दिलीप आदि भी सेमिनार में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: भारतीय विद्या भवन में 17 फरवरी को 'जम्मू-कश्मीर..ए कल्चरल प्रिज्म'; का आयोजन 

सेमिनार में भारतीय विद्या भवन के डिपार्टमेंट ऑफ फ़िल्म टीवी एंड एनीमेशन स्टडीज के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर विशाल सहाय, अश्विनी कुमार और डेजी सिंघल आदि मौजूद रहे। भारतीय विद्या भवन (डिपार्टमेंट ऑफ फ़िल्म, टीवी एंड एनीमेशन स्टडीज (नई दिल्ली) देश भर में एक ऐसा जाना माना मीडिया संस्थान है, जहां रेडियो एंड टीवी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, टीवी प्रोडक्शन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यूजी और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज कराए जाते हैं।
 

Published : 
  • 17 October 2018, 1:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement