भारतीय विद्या भवन में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

डीएन संवाददाता

हर साल की तरह साल भी भारतीय विद्या भवन के नई दिल्ली केन्द्र में पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत भवन की छात्रा को सम्मानित करते हुए
इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत भवन की छात्रा को सम्मानित करते हुए


नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान भारतीय विद्या भवन के नई दिल्ली केंद्र द्वारा ‘कुलपति के. एम. मुंशी वार्षिक पुरस्कार समारोह’ का दो दिवसीय आयोजन शनिवार न रविवार को राजधानी में हुआ। पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 जुलाई को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत रहे।

संस्थान के अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन 29 जुलाई को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंशुमान तिवारी, संपादक - इंडिया टुडे (हिंदी) रहे।

यह भी पढ़ें | विविधता में एकता ही हमारी असली ताकत: राष्ट्रपति कोविंद

दीप प्रज्जवलित करते मुख्य अतिथि राणा यशवंत

इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 

वरिष्ठ पत्रकार अंशुमान तिवारी से सम्मान लेते हुए एक छात्र

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मीडिया जगत की कई बड़ी हस्तियां और भारतीय विद्या भवन के निदेशक अशोक प्रधान, प्रिंसिपल प्रो. एन. एन. पिल्लई और विभाग प्रमुख दिलीप बाडकर, समन्वयक विशाल सहाय समेत विभिन्न शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में पत्रकारों को किया गया सम्मानित










संबंधित समाचार