Delhi ATM Theft: दिल्ली में चोर मस्त पुलिस पस्त, पुलिस बूथ के करीब से ATM उखाड़कर ले गए चोर

देश की राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से एटीएम से पैसे नही एटीएम ही चोरी हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 5:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला गोविंदपुरी इलाके से सामने आया है। यहां महाराजा अग्रसेन रोड पर एक कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम चोर उखाड़ कर ले गए। गुरुवार तड़के ये घटना हुई जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहले चोरों ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन जब पैसे नहीं निकले, तो उन्होंने पूरी की पूरी मशीन ही चोरी कर ली। घटना के समय एटीएम के पास सुनसान माहौल को देखते हुए चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

पैसे नहीं... ATM मशीन चोरी

पास के ही दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि सुबह कुछ बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत गंभीर है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन रहा है। इस घटना के बाद पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद काफी समय तक इलाके में कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।

गार्ड जब साफ-सफाई करने के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि एटीएम गायब है। और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम अब एटीएम मशीन और चोरों के बारे में सुराग जुटाने के लिए काम कर रही है।