मई में मिलेगा उत्तराखंड के 7 हजार आंगनबाड़ी और सहायिका पदों का नियुक्ति पत्र, भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में

मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नई नियुक्त आंगनबाड़ी वर्करों को जल्द से जल्द मोबाइल फोन और सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाएं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। विभागीय समीक्षा बैठक के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 20 अप्रैल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और मई के आरंभ में सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द मोबाइल फोन और सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी कार्यप्रणाली में सुधार हो सके। विभाग प्रत्येक केंद्र को एक सरकारी सिम उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से सभी कार्य किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को सिम रिचार्ज के लिए 2 हजार रुपये की सहायता भी दी जाएगी, साथ ही इंटरनेट डाटा का खर्च भी विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने तथा आंगनबाड़ी कल्याण कोष के माध्यम से श्रमिकों की बेटियों की शिक्षा के लिए योजना का खाका तैयार करें। इसके अलावा बैठक में ‘महालक्ष्मी किट योजना’, ‘बाल पोषण योजना’, ‘महिला पोषण योजना’, तथा ‘नंदा गौरा योजना’ सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य के छह जिलों में 50 बेड के नए महिला आवासीय छात्रावासों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है तथा इनका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन पहलों के माध्यम से राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के प्रयासों को नई दिशा मिलेगी।

Published : 
  • 9 April 2025, 3:40 PM IST

Advertisement
Advertisement