Dehradun News: देहरादून में अचानक बीमार पड़े 90 लोग, सामने आया चौंकाने वाला मामला

डीएन ब्यूरो

देहरादून में कुट्टू के आटे के सेवन से कई लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादून पुलिस की अपील: संदिग्ध कुट्टू के आटे का सेवन न करें
देहरादून पुलिस की अपील: संदिग्ध कुट्टू के आटे का सेवन न करें


देहरादून: नवरात्रि के दौरान व्रत में बड़ी संख्या में लोग कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं, लेकिन हाल ही में देहरादून में कुट्टू के आटे से कई लोग बीमार हो गए हैं। अब तक करीब 90 लोग इससे बीमार हो चुके हैं, जिनका इलाज कोरोनेशन और दून अस्पताल में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, देहरादून पुलिस की जांच में पता चला कि विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिमला बाईपास और पटेल नगर में गोदाम रखने वाले शिवपाल चौहान ने संदिग्ध कुट्टू का आटा खरीदा था। कुट्टू का आटा कई दुकानों और स्टोरों में भेजा गया था। 

यह भी पढ़ें | महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

फिलहाल पुलिस ने संबंधित दुकानों और गोदामों से कुट्टू का आटा जब्त कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि अगर उन्होंने विकासनगर, पटेलनगर या कोतवाली क्षेत्र में गोदामों या दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा है, तो कृपया इसका सेवन न करें। कुट्टू के आटे की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के बाद ही इसका उपयोग करें। यह अपील देहरादून पुलिस द्वारा जनहित में जारी की गई है।

 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: सरकार का बड़ा फैसला, चार जिलों के कई स्थानों के नाम बदले, जानिए क्या है नया नाम










संबंधित समाचार