उत्तराखंड सरकार ने कहा- राज्य से बाहर होंगे बांग्‍लादेशी घुसपैठिये

असम में चल रहे एनआरसी विवाद के बाद उत्‍तराखंड के सीएम टीएस रावत ने बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि उत्‍तराखंड सरकार भी राज्य से बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को बाहर करेगी। पूरी खबर..

Updated : 3 August 2018, 6:43 PM IST
google-preferred

देहरादून: असम में चल रहे एनआरसी विवाद के बाद उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उत्‍तराखंड के सीएम ने कहा कि राज्य से भी बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को  बाहर किया जायेगा। रावत ने कहा कि देहरादून में एक समुदाय के लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे मुझे शक होता है कि कहीं यहां भी बांग्‍लादेशी घुसपैठिये तो नही घुस रहे हैं।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस पर मंथन कर रही है। जांच के दौरान यदि अगर घुसपैठिए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में गलत तथ्य पेश करके देश को गुमराह करने का काम किया है।
 

Published : 
  • 3 August 2018, 6:43 PM IST

Advertisement
Advertisement