Uttarakhand: पंतनगर पहुंचे 17 देशों के 38 प्रतिनिधि, जानिये उत्तराखंड में तीन दिवसीय जी20 बैठक की खास बातें

डीएन ब्यूरो

कार्बेट राष्ट्रीय पार्क के प्रवेशद्वार के रूप में विख्यात रामनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हो रही जी-20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों की गोलमेज बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान मंगलवार को निकटवर्ती पंतनगर हवाई अड्डे पर उतरे।

रामनगर में होगी जी20 देशों की बैठक
रामनगर में होगी जी20 देशों की बैठक


पंतनगर (उत्तराखंड) देहरादून: कार्बेट राष्ट्रीय पार्क के प्रवेशद्वार के रूप में विख्यात रामनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हो रही जी-20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों की गोलमेज बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान मंगलवार को निकटवर्ती पंतनगर हवाई अड्डे पर उतरे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 30 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय बैठक के लिए दोपहर बाद हवाई अड्डे पर उतरी उड़ान से 17 देशों के 38 प्रतिनिधि आए।

जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए ब्रिटेन से पांच, रूस और सऊदी अरब से चार-चार, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका से तीन-तीन, नाइजीरिया, अमेरिका, चीन, इटली, नीदरलैंड, यूरोपीय संघ और कनाडा से दो-दो, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, ब्राजील, जापान, स्पेन और आस्ट्रेलिया से एक-एक प्रतिनिधि आए हैं।

हवाई अड्डा के बाहर आने पर विशेष रूप से बनाए गए अस्थाई जर्मन हैंगर टैंट में मेहमानों का स्वागत रीति-रिवाज के अनुसार तिलक लगाकर किया गया और इसके बाद उन्हें उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई गयी । उनके स्वागत में कुमाउं क्षेत्र का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य भी किया गया।

यहां से ये विदेशी मेहमान आठ बसों में सवार होकर रामनगर स्थित ताज होटल पहुंचेंगे । हांलांकि, बीच में वे रुद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल में रुकेंगे, जहां वे कुमाऊंनी के साथ प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डा से लेकर रामनगर तक के मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे किसी भी प्रकार की ​गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं।

मेहमानों की बसों के साथ सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला होगा। काफिले में बुलेट प्रूफ कार, जैमर, दंगा नियंत्रण वाहन, बम निरोधक दस्ता और एंबुलेंस के साथ ही पुलिस के वाहन भी होंगे।

उधमसिंह नगर जिले के नगर पुलिस अक्षीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस और खुफिया एजेंसिया विभिन्न स्थानों पर होटलों तथा वाहनों की चेकिंग कर रही हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार