Death Due to Electric Shock: करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत, पत्नी ने जताया हत्या का शक

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के बेला गांव में करंट लगने से 45 वर्षीय जुगेश यादव की मौत ने सनसनी फैला दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

करंट लगने से मौत
करंट लगने से मौत


गोरखपुर: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के बेला गांव में करंट लगने से 45 वर्षीय जुगेश यादव की मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक की पत्नी मैना देवी ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, 25 दिसंबर को पप्पू नाम का व्यक्ति मृतक जुगेश यादव के घर आया और लाइट ठीक करने के बहाने जुगेश को अपने साथ ले गया। शाम करीब साढ़े सात बजे, पांच-छह लोग जुगेश को गंभीर अवस्था में घर छोड़ गए। इन लोगों ने परिजनों को बताया कि जुगेश साइकिल से गिरकर घायल हो गए हैं।

गंभीर हालत में जुगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पप्पू पर आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: 'ऑपरेशन कन्विक्शन' का तगड़ा असर, 17 साल बाद इन दोषियों को मिली सजा, देखिए क्या है मामला

परिवार और क्षेत्र में तनाव

मृतक जुगेश यादव के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनकी अचानक हुई मौत से परिजन सदमे में हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: लेखपाल व कानूनगो की कार्य प्रणाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोला थाना प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

आशंका और उम्मीद

घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर लोग इसे हत्या मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट औ र जांच के बाद मामले का सच सामने आएगा। फिलहाल, क्षेत्रवासी पुलिस से इस मामले के जल्द खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं।










संबंधित समाचार