रेलवे लाइन के किनारे मिला ट्रेन से कटा वृद्ध का शव, पुलिस ने की पहचान

बृजमनगंज मे ट्रेन की पटरी के पास कटा हुआ वृद्ध का शव बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 8:28 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज) फरेंदा-बृजमनगंज रेल मार्ग पर  विशुनपुर अदरौना के पास रेलवे लाइन के किनारे एक 75 वर्षीय वृद्ध का ट्रेन से कटी हुई लाश बुधवार की सुबह मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का शिनाख्त कराया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शव की ग्रामीणों ने पहचान किया तो पता चला नाम यूनुस पुत्र सोहबत उम्र करीब 75 वर्ष निवासी उदितपुर टोला जगतपुर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज  है।

इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोगों द्वारा बताया गया है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।