Gorakhpur News: क्या छेनी हथौड़ी से की गई विपिन की हत्या?

यूपी के गोरखपुर में एक युवक की हत्या कर लाश फेंकने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2024, 9:32 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के एम्स थाना क्षेत्र में बहरामपुर के पास तुर्रा नाले के किनारे एक युवक की हत्या कर लाश फेंकने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

शव के पास मिली छेनी हथौड़ी
बीती मंगलवार की सुबह गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर तुर्रा नाले के पास पूर्व बीडीसी जगदीशपुर सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी 30 वर्षीय विपिन पासवान पुत्र दीनानाथ का शव मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। शव के पास से छेनी हथौड़ी भी मिली है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विपिन की हत्या छेनी हथौड़ी से की गई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। एम्स पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, विपिन के पिता दीनानाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि वह उनके साथ देवाचावर माता मंदिर पर सोमवार शाम की सात बजे बाइक से आया था। उसने पिता से कहा कि आप घर जाइए, मैं कुछ देर बाद आऊंगा। इसके बाद पिता उसे वहीं छोड़कर घर चले गए।

देर रात तक नहीं आया घर
घर जाने के बाद मृतक के पिता देर रात तक उसके घर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह घर नहीं आया। परिवार के लोग इंतजार करते-करते सो गए। सुबह बहरामपुर के कुछ युवक टहलने निकले तो तुर्रा नाले के किनारे शव को पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद विपिन के शव की पहचान हो सकी।