महराजगंज: 14 जुलाई को भैंस चराने गया था बुजूर्ग, आज नाले से बरामद हुआ बहता शव

14 जुलाई को भैंस चराने गये व्यक्ति का शव आज एक नाले से बरामद किया गया। तबसे लापता इस व्यक्ति की लगातार खोजबीन की जा रही थी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2020, 6:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर के निवासी लाल मोहमद उर्फ लालू  (60) के शव को पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। लालू बीते 14 जुलाई से लापता थे, लेकिन कई खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। पुलिस ने एक नाले से आज उनका शव बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि बीती 14 जुलाई को भैंस चराने के लिए घर से निकले लाल मोहमद उर्फ लालू घर नहीं लौटे। खोजबीन करने के बाद जब वे नहीं मिले तो उनके पुत्र गुलाम नबी ने बृजमनगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आज पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र गरभुआ के पास पवह नाला में एक लाश उतरती दिखी। एसओ पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि पानी में उतरते शव की सूचना मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गरभुआ के पास से ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकलवाया ,जिसकी शिनाख्त ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर निवासी लाल मोहम्मद के रूप में हुई। क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published :