Fatehpur Accident: फतेहपुर में हाइवे पर डीसीएम पलटी, महाकुंभ जा रहे 6 श्रद्धालु घायल

यूपी के फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम ट्रक हाइवे पर टायर फटने से पलट गई। डीसीएम पलटने से उसमें सवार 6 श्रद्धालु घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम ट्रक हाइवे पर टायर फटने से पलट गई। डीसीएम पलटने से उसमें सवार 6 श्रद्धालु घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा थरियांव थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास हुआ। डीसीएम कानपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी।

घायल रमेश ने बताया कि वह लोग प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए डीसीएम से जा रहे थे, तभी टायर फटने से डीसीएम हाईवे पर पलट गया।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि कानपुर से डीसीएम का टायर फटने से पलट गई। डीसीएम में करीब 20 से 25 लोग सवार थे, जिसमें से कुछ लोगों को चोट आई है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाइवे पर पड़े सामान को हटाते हुए डीसीएम को किनारे करा दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: