दत्तात्रेय होसबोले बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह

दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया सरकार्यवाह बनाया गया है। वे संघ में भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2021, 12:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को नया सरकार्यवाह मिल गया है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबोले को आरएसएस का नया सरकार्यवाह बनाया गया। वे संघ में अब भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। भैयाजी जोशी पिछले करीब 12 साल से इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बदलाव और नये सरकार्यवाह को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन आज अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में इन अटकलों पर विराम लग गया है। इस बैठक में “ऊं” की ध्वनि के साथ दत्तात्रेय होसबले के नाम पर नये सरकार्यवाह के रूप में सभी सदस्यों ने मुहर लगा दी।

सबसे बड़ी बात यह है कि हर बार की तरह इस बार भी दत्तात्रेय होसबले को बिना चुनाव अथवा मतदान के ही नियुक्त किया गया।र संघ के इतिहास में आज तक कभी भी वोटिंग की नौबत नहीं आई है और यह परंपरा जारी रही और नये सरकार्यवाह का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया।