

देवरिया जिले के गौरीबाजार में रविवार की रात सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: (Deoria) जनपद के गौरीबाजार (Gauri Bazar) में रविवार की रात सिलेंडर (Cylinder) में विस्फोट (Blast) हो जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रुप से झुलस गये। जिनमे से तीनों की स्थिति गंभीर है, उनका देवरिया मेडिकल कॉलेज (Deoria Medical College) में इलाज चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विस्फोट की घटना के बाद घर में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम लोगों की मदद से उसे बुझाया। सूचना पर एसडीएम (SDM) और सीओ (CO) ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। धमाका कितना तेज था इस बात का अंदाजा इस वात से लगाया जा सकता हैं कि धमाके की आवाज आसपास डेढ़ किमी तक सुनाई दी।
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
अशरफ उर्फ गुड्डू गौरीबाजार के जलकल वार्ड में रहते हैं। रविवार की रात करीब 9:00 बजे उनकी पत्नी गुड़िया खातून खाना बना रही थी। उसी दौरान गैस लीकेज के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। घर में मौजूद अशरफ और उनकी पत्नी आग बुझाने का प्रयास करने लगी। उसी दौरान सिलेंडर में एकाएक विस्फोट हो गया। इस घटना में अशरफ उर्फ गुड्डू (45) उनकी पत्नी गुड़िया (40) और 7 वर्ष का बेटा जुनैद बुरी तरह से झुलस गए। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। तेज आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल दंपति और बच्चे को घर में से निकालकर गौरीबाजार सीएचसी पर पहुंचाया।
वहां से स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। तीनों का वहां पर इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। सूचना मिलते ही सीओ अंशुमान श्रीवास्तव और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जानकारी लेने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कराया।