Cyber Crime: महराजगंज में साइबर अपराधियों का तांडव, कर डाला ये बड़ा कांड

महराजगंज में साइबर अपराधियों के नये-नये तरीकों से बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): जिले में साइबर अपराधियों का तांडव दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। अपराधियों के नये-नये तरीकों से हर कोई हैरान है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला पुरन्दरपुर से सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति के अलग-अलग खातों से लगभग चार लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर थरौली निवासी ऋषिकेश जायसवाल पुत्र सुभाषचन्द के मोबाइल से गत दो फरवरी को HDFC बैंक के फिक्स डिपॉजिट अकाउंट से लगभग दो लाख रुपये और AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड से एक लाख चौरानबे हजार रुपये का साइबर फ्राड हो गया।

इतना ही नहीं पीड़ित के नाम से 87000 का लोन भी करवा दिया गया है। पीड़ित ऋषिकेश ने बताया कि पहले उसके खाते से छह हजार रुपये कटने का मेसेज आया, जिसका उसने कमप्लेन किया फिर एक कॉल कस्टमर केयर से आया कि आपका पैसा वापस हो जायेगा।

फिर खाते से आधे-आधे के अंतराल पर 50-50 हजार करके कई बार डेबिट हुआ। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर थाना महराजगंज में केस दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि घटना को लगभग एक महीने होने को है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।

साइबर थाना में फोन करने पर बार-बार यही बताया जाता है कि आपका पैसा जल्द वापस हो जायेगा।

इस मामले में साइबर थाना प्रभारी सजनु यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से फोन पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Published :