Cyber ​​Crime: आगरा में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, जानिये टेलीग्राम के जरिए कैसे फंसाया जाल में

आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित जीवनी मंडी के रहने वाले अनुज चौहान से साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 32.47 लाख रुपये की बड़ी ठगी कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

आगरा: आजकल ठगी के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। इस तरह का एक केस आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र स्थित जीवनी मंडी के रहने वाले अनुज चौहान से साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 32.47 लाख रुपये की बड़ी ठगी कर ली।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, इस फर्जीवाड़े की शुरुआत एक टेलीग्राम मैसेज से हुई, जिसमें 'ऐश्वर्या' नाम की एक युवती ने अनुज से संपर्क किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया।

पहले दिया मुनाफा फिर की ठगी

पीड़ित ने जब इस स्कीम में निवेश करना शुरू किया तो पहले दो बार उसे 50-50 हजार रुपये का मुनाफा भी दिलाया गया, जिससे वह विश्वास में आ गया। इसके बाद ठगों ने उसे एक लिंक भेजा और कहा कि इसमें खाता बनाकर निवेश करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद अनुज ने एक वेबसाइट पर खाता बना लिया, जो पूरी तरह फर्जी निकली।

जैसे-जैसे अनुज निवेश करता गया, ठग उसे हर बार नया टास्क देते रहे और मुनाफे की रकम निकालने से पहले अगली बड़ी राशि निवेश करने के लिए कहते रहे। इसी तरह धीरे-धीरे अनुज ने कुल 32.47 लाख रुपये की राशि साइबर ठगों को ट्रांसफर कर दी।

मामले की जांच शुरू

जब अनुज को शक हुआ कि वह किसी जाल में फंस चुका है, तो उसने तुरंत साइबर थाना आगरा में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, साइबर क्राइम टीम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठगों की पहचान करने और उनके नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Published : 
  • 13 April 2025, 1:33 PM IST