CUET UG 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिये दिशा निर्देश जारी, डीयू ने छात्रों को दी ये जरूरी सलाह
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को आवेदकों को सलाह दी कि वे सीयूईटी यूजी-2023 के माध्यम से दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनने से पहले सभी पाठ्यक्रमों को अच्छी तरह समझ लें।
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को आवेदकों को सलाह दी कि वे सीयूईटी यूजी-2023 के माध्यम से दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनने से पहले सभी पाठ्यक्रमों को अच्छी तरह समझ लें।
यह भी पढ़ें |
CUET-UG: यूपी से सीयूईटी-यूजी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन, डीयू छात्रों की पहली पसंद, जानिये ये खास जानकारियां
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विश्वविद्यालय ने यह सलाह इसलिए दी है क्योंकि कुछ वर्तमान छात्रों ने स्वीकार किया था कि उन्हें यह नहीं पता था कि उन्होंने किस भाषा का चयन किया।
यह भी पढ़ें |
Delhi University: गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले छात्रों को मिलेगी विशेष छूट! जानिए क्या है विशेष छूट
डीयू ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय द्वारा यह देखा गया कि कई बार आवेदक किसी विशेष कॉलेज में प्रवेश लेने के एकमात्र उद्देश्य के साथ पाठ्यक्रमों का चयन करते हैं, भले ही उनके पास उस विषय का कोई ज्ञान या दक्षता हो या नहीं हो। लिहाजा आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि पाठ्यक्रम का चयन करने से पहले उसपर अच्छी तरह विचार करें।”