दिल्ली चिड़ियाघर में सालों बाद हुआ शावकों का जन्म, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल में पहली बार एक बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है। चिड़ियाघर ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 May 2023, 1:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल में पहली बार एक बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है। चिड़ियाघर ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि रायल बंगाल बाघिन सिद्धि ने चार मई को पांच शावकों को जन्म दिया। इसमें कहा गया कि इनमें से दो शावक जीवित हैं जबकि तीन शावक मृत पैदा हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसमें कहा गया कि बाघिन और दो शावकों का स्वास्थ्य ठीक है तथा ‘सीसीटीवी’ के जरिए उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

बयान के अनुसार, चिड़ियाघर के कर्मचारी उनकी निगरानी कर रहे हैं।

चिड़ियाघर में अभी चार वयस्क बाघ हैं।

दिल्ली के चिड़ियाघर का उद्घाटन 1959 में किया गया था और उस समय से यहां बाघों को रखा गया है।

Published : 
  • 16 May 2023, 1:06 PM IST

Advertisement
Advertisement