Bank Robbery in Bihar: बिहार में दिनदहाड़े बैंक से 48 लाख रुपए की हुई लूट, फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात सामने आई है। अपराधियों ने फिल्मी तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए 48 लाख रुपए लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2021, 5:14 PM IST
google-preferred

वैशालीः बिहार के वैशाली में एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की बड़ी वारदात हुई है। जहां बंदूक की नोक पर कुछ अपराधी बैंक को लूट कर चले गए हैं।

बिहार में वैशाली जिले के विदुपर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार को एक्सिस बैंक की शाखा से करीब 48 लाख हजार रुपये लूट लिए। बाइक पर सवार छह अपराधियों ने कंचनापुर गांव स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और  करीब 48 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। ये घटना दोपहर 12.20 बजे की है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

बिदुपुर में दिन-दहाड़े लूट की इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। फिलहाल रुपयों के मिलान की प्रक्रिया जारी है, जिससे ये स्पष्ट हो सकेगा की कितने लाख की लूट हुई है। पुलिस फिलहाल बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।  वैशाली में दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी घटना से पुलिस भी सकते में है।