Crime News: झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना, सिपाही पर अचानक बदमाशों ने कर दिया हमला

झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर अचानक बदमाशों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना में गुंडों ने एक सिपाही और उसके दोस्त की बेरहमी से पिटाई कर दी। सिपाही ने किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित सिपाही अंकित साहू बांदा जिले के पढौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में झांसी की शहर कोतवाली में तैनात है। होली के बाद छुट्टी पर वह अपने साथी प्रदीप कुमार के साथ बांदा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था।

दोनों सिपाही स्टेशन के बाहर स्थित सेंटर प्लाजा में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे, तभी उनका कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि रेस्टोरेंट का मालिक अमन यादव शराब के नशे में धुत होकर आया और अंकित व उसके दोस्त से बदसलूकी करने लगा।

अंकित ने विरोध किया तो अमन अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अमन ने अपने 11 साथियों को बुला लिया, जिसमें आकाश यादव, रमेश यादव, शिवम यादव, पुखराज यादव, हेमंत यादव, नीलेश सिंह, रोहित बासु, शेर खान, नरेंद्र प्रजापति, रोहित साहू और निर्मल परिहार शामिल थे।

मामला इतना बढ़ गया कि सभी ने आरक्षक और उसके साथी पर कुर्सियों और डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह अंकित वहां से भागकर नवाबाद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 10-11 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।