Crime in Uttarakhand: हल्द्वानी में नाले से मिला युवक का शव, इलाके में फैली दहशत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 12:53 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। 

जानकारी के अनुसार शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह काफी पुराना हो सकता है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाये गए हैं जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है। 

मामले की जांच करती पुलिस

सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Published : 
  • 17 March 2025, 12:53 PM IST