Crime in UP: लिव-इन में रह रही थी महिला, फिर पति के साथ मिलकर लवर को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के शहर से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने लिव-इन में रह रहे अपने लवर को पति के साथ मिलकर जान से मार दिया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2022, 2:28 PM IST
google-preferred

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेहद करीब नोएडा से हत्या का एक बेहद भायनक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने लिव-इन में रह रहे अपने लेवर को पति के साथ मिलकर जान से मार दिया है। जैसे ही इस हत्या के बारे में पुलिस ने खुलासा किया, लोगो ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। ये घटना नोएडा के बादलपुर इलाके की है।

मरने वाले की पहचान नीरज नाम के व्यक्ति को रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीरज शराब पीने का आदी था। इसी वजह से महिला और नीरज के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा हुआ करती थी। रोज-रोज के झगड़े से परेशान हो कर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर लवर नीरज को जान मारने का प्लान बनाया। फिर 11 मार्च को मौका देख दोनों नीरज को पहले तो खूब शराब पिलाई। उसके बाद एक हथौड़े से उस पर वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इसके उसी दिन बादलपुर इलाके में पुलिस को खून से लथपत नीरज का शव मिला। शुरूआती जांच में पता चला कि नीरज के साथ श्रवण नाम के व्यक्ति की पत्नी पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रही थी। इसके बाद पुलिस ने मौत की गुत्थी भी सुलझा ली। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला और उसके पति दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा और मृतक का मोबाइल फोन मौके से बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं।