Crime in UP: गोरखपुर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यूपी के गोरखपुर में रविवार सुबह युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के थाना सिकरीगंज क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। परिजनों ने सनी की हत्या की आशंका जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी सनी सिंह के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक सनी अंबेडकर नगर के इमादपुर में एक कार्यक्रम में गया था। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। आज रविवार सुबह उसका शव शक्ति मंदिर के पास मिला।

मौके पर बाइक बरामद

परिजनों ने आरोप लगाया कि सनी का किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी उसकी हत्या की गई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सनी की मौत कैसे हुई। यह हत्या है या हादसा, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन  हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।  

 सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: