Crime in UP: तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी में आरोपियों को किया गिरफ्तार

फ़तेहपुर पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी की जिसमें कई लोग गिरफ्तार हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 December 2020, 6:24 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कारीगर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला ललौली थाना इलाके के मुत्तौर गांव का है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 315 बोर के 7 निर्मित तमंचा और 312 बोर के 2 निर्मित तमंचे के अलावा कई अर्धनिर्मित तमंचा व बनाने का उपकरण भी बरामद किया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर हैं। पंचायत चुनाव के लिए तमंचा खपाने के लिए अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रखे थे। थाना प्रभारी ललौली ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। इनके विरुद्ध कागजी कार्रवाई पूरी कर जेल भेजा जा रहा है। 

Published : 
  • 10 December 2020, 6:24 PM IST

Advertisement
Advertisement