Crime in UP: मऊ में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

यूपी के मऊ में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 August 2024, 1:22 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद में रविवार को दो पक्षों (Two Party) के बीच लाठी-डंडों (Sticks) से जमकर मारपीट (Fighting) हुई। पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। जिससे दोनों पक्ष आमने सामने हुए। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) मौक पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया। हालांकि किसी के हताहत (Injured) होने की कोई खबर नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक (Youth) का शव (Dead Body) मऊ (Mau) जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहट में मिला।

मारपीट के बाद मचा बवाल

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार तीन दिनों से लापता युवक का शव आज रविवार सुबह रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहट से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मौक पर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसियों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया। 

मारपीट के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

 

शव मिलने का बाद पीड़ित पक्ष आरोपी के घर पहुंचा। जिसके बाद विवाद होने पर दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हिंसक संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बवाल कर रहे लोगों को शांत किया। मामला हिंसक होने के कारण मौके पर एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया गया है। 

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई । मारपीट में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया था।  मामले की जांच जारी है। जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

Published : 
  • 25 August 2024, 1:22 PM IST

Advertisement
Advertisement