Crime in UP: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव पर फेंका विषैला पदार्थ, जमकर हंगामा

पिछले कुछ दिनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों ने बृहस्पतिवार को कुलसचिव प्रोफेसर एन.के. शुक्ला के चेहरे पर कथित विषैला पदार्थ फेंक दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 February 2024, 11:03 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: पिछले कुछ दिनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों ने बृहस्पतिवार को कुलसचिव प्रोफेसर एन.के. शुक्ला के चेहरे पर कथित विषैला पदार्थ फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: महिला ने आरपीएफ की कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जया कपूर के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्रो. शुक्ला विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट के पास अजय सिंह यादव, सत्यम कुशवाहा और शिवम सिंह के नेतृत्व में धरना दे रहे लोगों से ज्ञापन ले रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि प्रो. शुक्ला पर स्याही के रंग का विषैला पदार्थ फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आयुष प्रियदर्शी के रूप में की गई। पुलिस और सुरक्षा गार्ड की मदद से प्रो. शुक्ला को भीड़ से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कन्नड़ भाषा के नाम पर किसी को भी उपद्रव करने की इजाजत नहीं: उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

कपूर के मुताबिेक उपद्रवियों ने परिसर में हंगामा किया और चक्का जाम करने की प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस घटना का संबंध पिछले दिनों छात्रावासों में छापेमारी कर अवैध रूप से वहां रह रहे लोगों को बाहर निकालने से जुड़ा है।

Published : 
  • 2 February 2024, 11:03 AM IST

Advertisement
Advertisement