Uttar Pradesh: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तीन छात्रावासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में और तीन छात्रावासों को अवैध अंतःवासियों (लोगों) से मुक्त कराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में और तीन छात्रावासों को अवैध अंतःवासियों (लोगों) से मुक्त कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जया कपूर ने बताया कि मंगलवार को कुलानुशासक (चीफ प्रोक्टर) डाक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में डायमंड जुबली छात्रावास में चार कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद उन्हें सील किया गया।
यह भी पढ़ें |
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि इसी तरह से, केपीयूसी छात्रावास में 37 कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया और एएन झा छात्रावास में 18 कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद उन्हें सील किया गया।
कपूर ने बताया कि बुधवार को जीएन झा छात्रावास और पीसी बनर्जी छात्रावास में कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज: अतीक अहमद गिरोह का सदस्य फैज भूरे गिरफ्तार