Crime in UP: बलिया में दिनदहाड़े युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को एक युवक की धारधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: खेजुरी थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थान के एक मकान के पास गुरुवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया । जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की शिनाख्त बृजेश सिंह (26) पुत्र परमात्मानंद सिंह निवासी खड़सरा शहरपलिया थाना खेजुरी के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का युवती के घर में दिनदहाड़े घुसकर रंगरेलियां मनाने के लिए जाना बताया जा रहा है। जिसके बाद युवती के परिजनों द्वारा धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार मृतक बृजेश सिंह गुरुवार की दोपहर गांव के काली मंदिर के पास एक युवती के मकान में दिनदहाड़े घुस गया। यह देख युवती के परिजन आगबबूला हो गए। इसके बाद युवती के परिजनों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर बृजेश की हत्या कर घर के बाहर फेंक दिया था।
इसी बीच बगल से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने खेजुरी पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही खेजुरी थानाध्यक्ष मौके पर दलबल के साथ पहुंच गई, जहां देखा कि युवक जिंदा है।
उन्होंने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जिसकी जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक आचरण का गलत आदमी था और बदमाश भी था। मृतक कई मामलों में आरोपी भी था। सवाल यह उठता है कि क्या युवक स्वयं युवती के घर गया था या युवती ने परिजनों के कहने पर युवक को अपने घर बुलाया था, ताकि परिजन घटना को आसानी से अंजाम दे सकें। यह तमाम सवाल लोगों के जेहन में उठ रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर युवती के परिजन फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।